बाइक से भी सस्ती कीमत पर खरीदें 2025 Maruti Alto K10, 998 सीसी इंजन और 32 KM का माइलेज, कीमत 3.3 लाख

Maruti Alto k10: आजकल सस्ते फोर व्हीलर की डिमांड भारत में काफी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, ऐसे में मारुति की सबसे सस्ती कार Maruti Alto का 2025 मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. आपको बता दूं इसमें 1 लीटर यानी 998cc का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है जो 6000 आरपीएम पर 67 BHP की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 90 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्च जनरेट कर सकती है.

यदि आपका बजट कम है और आप कम बजट में एक बेहतरीन फैमिली कार खरीदने का सोच रहे हैं तो मारुति की यह मारुति अल्टो K10 आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है, तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आज के शानदार लेख में.

Maruti Alto K10

अब बाइक से भी कम कीमत पर मिलेगी मारुति की यह कमाल की गाड़ी गजब का माइलेज और गजब की परफॉर्मेंस, यदि आप भी एक कार लवर है तो मारुति अल्टो K10 का नाम तो जरुर सुना ही होगा ये गाड़ी अफॉर्डेबल प्राइस रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस के लिये काफी फेमस है मिडिल क्लास के लिए यह गाड़ी एक बेहतर विकल्प मानी जाती है.

कलर और वैरिएंट

ऑलटो K10 गाड़ी मैन्युअल गियर सिस्टम और ऑटोमेटिक गियर सिस्टम दोनों में ही उपलब्ध है बात करें इसके कलर वेरिएंट की तो यह गाड़ी ग्रे, सिल्वर, सफेद लाल और नीले रंग मैं भी उपलब्ध है आप अपने पसंदीदा रंग के अनुसार गाड़ी चुन सकते हैं.

Read Also: OPPO के इस फोन में 200MP DSLR वाला कैमरा, आईफोन को देगा सीधी टक्कर, शानदार फीचर्स

शांदार माइलेज

हल्के वजन और लाइट बॉडी स्ट्रक्चर वाली मारुति कम्पनी की यह गाड़ी अल्टो K10 कम पेट्रोल में काफी लंबा सफर तय कर देती है एक सरकारी टेस्ट के मुताबिक ऑटो k10 ने 33 किलोमीटर की दूरी तय करने में मात्र 1 लीटर पेट्रोल खर्च किया है इससे आप गाड़ी के माइलेज कैपेसिटी का अंदाजा लगा सकते हैं.

Read Also: Vivo का नया 5G फ़ोन, ज़बरदस्त फीचर्स के साथ मात्र ₹10 हजार में जल्दी करें बुक, मिलेगा 250 MP कैमरा, 7500mah बैटरी

किमत

ऑटो K10 गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत ₹3.99 लाख है 1 मिडिल क्लास तथा लोअर मिडल क्लास फैमिली के लिए यह प्राइस रेंज काफी अफॉर्डेबल है इस गाड़ी की कीमत तमाम स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में बेहद कम है, तो यदी आप अफॉर्डेबल बजट में कोई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो ऑटो K10 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेगा.

Leave a Comment