70% तक बिजली की बचत करेगा Patanjali BLDC Fan…! मिलेंगे वॉइस असिस्टेंट जैसे कई एडवांस फीचर्स, कीमत मात्र ₹2,499

Patanjali BLDC Fan: पतंजलि BLDC फैन भारतीय बाजार में एक किफायती और ऊर्जा बचत वाला सीलिंग फैन है जिसे पतंजलि कंपनी द्वारा गर्मी से राहत और बिजली की खपत को रोकने के लिए लॉन्च किया है इस फैन में 1200 mm स्वीप साइज और BLDC (ब्रशलेस डायरेक्ट करंट) मोटर है जो आप आसानी से 60-65% तक बिजली की बचत करती है और 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कमरे को ठंडा करने में मदद करती है।

पतंजलि कंपनी द्वारा BLDC Fan पूरी तरह से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है जिसमें यह न केवल बिजली की खपत को कम करता है बल्कि शानदार फीचर्स के साथ आता है जिसके फीचर्स सभी ग्राहकों की जरूरत के अनुसार तैयार किए गए हैं तो चलिए जानते हैं इस फैन के सभी फीचर्स और ऑफर की जानकारी।

Patanjali BLDC Fan

पतंजलि कंपनी का यह पंखा आधुनिक सुरक्षा के साथ आता है इसमें आपको रिमोट कंट्रोल की सुरक्षा भी देखने को मिलती है जिसके साथ आप इसे बेड से बिना उठे ऑन ऑफ और स्पीड को कम ज्यादा भी कर सकते हैं यह फीचर इसे और भी ज्यादा कंफर्टेबल बना देता है इसी के साथ यह पंखा पर्यावरण को भी ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिससे इसका शोर बेहद ही कम हो जाता है।

पतंजलि BLDC फैन के एडवांस्ड फीचर्स

पतंजलि के इस फैन में न्यू टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है इसमें 5-स्पीड सेटिंग्स, टाइमर मोड, और स्मूथ स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन देता है LED इंडिकेटर डिस्प्ले स्पीड और मोड की जानकारी मिलती है इसका डिजाइन मॉडर्न और सिल्क है जो कई कलर में उपलब्ध है। इसके साथ ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें डबल बॉल बेयरिंग और ड्यूल-कोटेड वाइंडिंग है जो वोल्टेज जो वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाती है।

मिलेंगी 220 से 270 वोल्ट की रेंज

पतंजलि के इस BLDC Fan को 24 घंटे लगातार चलने पर भी केवल ₹1.50 की बिजली की खपत करता है इसके अलावा इसकी वोल्टेज रेंज 220V से 270V तक है जो लो वोल्टेज या हाई वोल्टेज जैसी समस्याओं में भी शानदार परफॉर्मेंस निकाल कर देता है इसे ग्रामीण इलाकों के लिए बेहद ही उपयोगी बनाया है जहां बिजली की समस्याएं रहती है।

पतंजलि BLDC फैन की कीमत और ऑफर

कीमत की बात करें तो पतंजलि BLDC फैन की कीमत लगभग 2,299 रुपये से शुरू होकर 3,500 रुपये तक देखने को मिल जाती है लेकिन कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पर आप इसे मात्र ₹999 से लेकर ₹1,500 की कम कीमत में खरीद सकते हैं लेकिन ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं पतंजलि BLDC फैन पर 2 साल की वारंटी दे रही है जो ग्राहकों को और भी भरोसा देती है।

Leave a Comment