Asus ROG phone 9 pro : आजकल मोबाइल गेमिंग का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है बच्चों से लेकर युवाओं तक मोबाइल गेमिंग ने इंट्रेस्ट कायम रखा है ऐसे में गेम खेलने के लिए एक बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस का होना अति आवश्यक है इस मौलिक लेख में गेमिंग का बाप फ़ोन ASUS ROG phone 9 pro के बारे में सरल और सहज़ जानकारी दी गयी है..
आज के समय में मोबाइल गेमिंग सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल खेल बन चुका है, भारत में गेमिंग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी को देखते हुए Asus ने अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 9 Pro को बाजार में उतारा है, यह फोन गेमर्ष के लिए एकदम बढ़िया है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले
ROG phone 9 pro का लूक बेहद ही आकर्षक और फैंसी है पहली नजर में ही आप इसके दीवाने बन जाओगे, फ़ोन क़े बैक पैनल पर RGB कलरफुल लाइटिंग दी गयी है ग्रेड मटेरियल और ग्राफ़िकल पैटर्न दीया गया है, इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.78 इंच है जिसमे HDR 10+ सपोर्ट भी मौजूद है इसकी AMOLED डिस्प्ले और 165Hz रिफर्श रेट अल्ट्रा स्मूथ गेमिंग के लिए बेहतर विकल्प है.
बैटरी और चार्जिंग
गेमिंग परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुई इस फोन में 6000 mAh की लार्ज बैटरी छमता दी गयी है इसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 65 वॉट का टाइप C चार्जर दीया गया है बता दे इस फोन में ड्यूल बैटरी सेटअप मौजूद है यह सेटअप बढ़िया बैटरी बैकअप के लिए उचित है
गेमिंग परफॉरमेंस
इस फोन में Asus ने लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर लगाया है जो डेस्कटॉप-लेवल परफॉर्मेंस देता है, इसके साथ मिलता है हाई-स्पीड RAM और तेज़ स्टोरेज जो गेम्स को तुरंत लोड करता है यह मल्टीटास्किंग में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने देता है और स्मूथ गेमिंग का अनुभव देता है
रैम और स्टोरेज
इस phone में 16 GB की रैम और 512 GB की स्टोरेज छमता रहेगी जिसमे ufs 4.0 स्टोरेज टाइप है यह स्मूथ गेमिंग और फ़ास्ट रीड राइट स्पीड में भी बेहतर परफॉर्मेंन्स देगा.
कीमत
आपको बता दें भारत में यह फोन अभी तक लॉन्च नही हुआ है जबकि वैश्विक स्तर पर यह 19 नवंबर 2024 को लॉन्च हो चूका है, तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत जल्द ही Asus Rog phone 9 pro भारत में लॉन्च हो जायेगा इसका अनुमानित मूल्य ₹90,000 से ₹120,000 तक बताया जा रहा है हालांकि इसकी कोई स्पस्ट पुस्टि नहीं है।