Haier Portable AC : दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी का कहर आम मिडिल क्लास के रोजमर्रा कार्यों मे अटकन ला रहा है। लगातार गर्मी बढ़ती ही जा रही है जिससे की एक एअर कंडीशंनर (AC) की आवश्यकता महशूश हो रही है, लेकिन मार्केट मे बहोत से AC मौजूद है, ऐसे मे सही और कीफायती AC का चुनाव करना मुश्किल बन जाता है। आज के इस ब्लॉग मे हमने एक किफायती Haier Portable AC के बारे मे बताया गया है आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें यह आपके लिए एक बेहतर AC चुनने मे मदद करेगा।

सरल इंस्टालेशन और पोर्टेबिलिटी
Haier Portable AC को इस्तेमाल में लेने के लिए आपको किसी दीवार पर छेद या पाइप कनेक्शन की जरूरत नहीं होती। बस यूनिट को जमीन पर रखें, उसे पावर सोकेट से जोड़ें और निकलती हुई गर्म हवा को विंडो नोज़ल के माध्यम से बाहर छोड़ दें, यही पूरा काम है। इसमें छोटे-छोटे रोलर व्हील्स लगे होते हैं, जिसकी मदद से आप इसे अपने कमरे, बेडरूम या ऑफिस में आसानी से घुमा सकते हैं। Haier की SmartWheel डिज़ाइन इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाने मे मदद करती है।
ऊर्जा की बचत
Haier Portable AC यूनिट्स नंबर‑8 से लेकर 12 हजार BTU तक क्षमता में आती हैं, जो 250 से 300 वर्ग फुट वाले कमरे के लिये पर्याप्त होती हैं। इन इकाइयों में नई R-32 फ्रिज़र और EcoCool तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह AC– ICE स्टार सर्टिफाइड होती हैं, यह बिजली की खपत को बहुत कम रखती है। Auto‑evaporation सिस्टम के कारण आपको कंडेंसेशन वाटर को निकालने की ज़रूरत नहीं होती, इससे नमी भी नियंत्रण में रहती है।
कीमत और EMI योजना
भारत में ये AC यूनिट्स ₹40,000 से लेकर ₹90,000 तक के प्राइस में आती हैं। शुरुआती मॉडल्स 8,000 BTU की रेंज में ₹40,000 से ₹50,000 कीमत होती हैं, और उच्च क्षमता वाले 12,000 BTU मॉडल्स ₹80,000 – ₹90,000 के बीच होते हैं। बात करें EMI की तो, EMI ऑप्शन आसान है ₹5,000 से ₹8,000 डाउन पेमेंट के साथ आप ₹5,000 प्रति माह के लगभग किस्त पर इसे उठा सकते हैं। कई प्लेटफ़ॉर्म नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफ़र भी देते हैं।