Tata 2kW सोलर सिस्टम लगवाने पर 60% तक सब्सिडी… 80000 मिलेंगे वापस, AC और Cooler भी चलेगा

Tata Power Solar 2 kW On‑Grid Bifacial Solar System: आज भारत में कई सारे लोग अपने घर के बिजली के बल से परेशान हैं, ज्यादा बिल से परेशान होकर शहरों में और गांव में लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं. आपको बता दूं आज हम टाटा का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लेकर आए हैं. जिस पर आपके पूरे ₹80000 तक की सब्सिडी वापस मिलेगी. बता दूं यह 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम महीने में लगभग 240 से 260 यूनिट बनाएगा.

और बता दूं आप 2 किलोवाट सोलर सिस्टम से अपने घर में आधे किलोवाट की AC, सबमर्सिबल, टीवी, पंखा कूलर आदि का लोड उठा पाएंगे. तो चलिए देखते हैं इसे लगवाने की कुल लागत और आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी आगे इस लेख में…

सोलर पैनल की कीमत देखिए

आपको बता दूं 2 किलोवाट के सोलर पैनल में आपको टाटा के 540 वाट की 4 बाय फेशियल सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ने वाली है. आपको बता दो मार्केट में इस समय बाय फेशियल सोलर पैनल की कीमत लगभग 19 रुपए प्लस जीएसटी देखने को मिल रही है.

सोलर इनवर्टर की कीमत देखिए

बता दो इस ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम में आपको दो किलोवाट का ऑन ग्रेट इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी कीमत आपको लगभग ₹19000 से लेकर 22000 रुपए के बीच पढ़ने वाली है. बता दो यह इनवर्टर लगभग 1800 बाढ़ तक का लोड एक बार में हैंडल कर सकता है.

Read Also: Ola GIG Plus: अब तो गरीबों की लॉटरी लग गई… 200 KM रेंज और 65 KM/H रफ्तार, कीमत सिर्फ 50000

अन्य खर्च अभी होंगे

सोलर सिस्टम लगवाते समय आपका सोलर पैनल और 1सोलर इनवर्टर के अलावा भी कई सारे खर्चे होते हैं, जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, वायरस, अर्थिंग किट, आदि वगैरा पर भी खर्च करना पड़ता है जिसकी कुल लागत लगभग ₹15000 से लेकर ₹20000 तक आ जाती है.

₹80000 तक मिलेगी सब्सिडी

आपको बता दूं टाटा के इस दो किलोवाट के सोलर सिस्टम लगवाने का कुल खर्च आपको लगभग 1.30 लाख रुपया से लेकर 1.40 लाख रुपया के आसपास पड़ेगा. और बात करूं सब्सिडी की तो ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम पर आपको लगभग 80000 रुपए की सब्सिडी देखने को मिल रही है जो की आपके खाते में 60 दिन के भीतर दे दी जाती है, लेकिन आपको पहले सर अमाउंट देना पड़ेगा. यदि आप इससे जुड़ी और डिटेल जानना चाहते हैं तो आप कमेंट से पूछ सकते हैं जिसका जवाब आपको बहुत जल्दी दे दिया जाएगा.

Leave a Comment