Toyota RAV4 2025: अगर आप एक ऐसी SUV ढूंढ रहे हैं जो दिखने में फैंसी हो, दमदार हो, और अंदर से कम्फर्टेबल भी हो तो Toyota RAV4 2025 आपके लिए एक उचित विकल्प है ये गाड़ी काफी शानदार लूक, जबरदस्त परफॉरमेंस और बढ़िया मयलेज देती है.

डिज़ाइन
Toyota RAV4 2025 का लुक पहले से और भी ज्यादा शार्प हो गया है आगे से चौड़ी ग्रिल, स्लीक LED लाइट्स और नई डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स इसे काफी मॉडर्न लुक देते हैं, इसका ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंन्स आपको एकदम “SUV वाला फील” देती है.
Read Also: सिर्फ ₹1 लाख में मिलेगी ₹6 लाख की 2025 Maruti Dezire, 1.2L इंजन और 36 KM/L का माइलेज
दमदार इंजन और मायलेज
Toyota RAV4 2025 में 2.5L का इंजन दीया गया है जो पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों में आता है अच्छे माइलेज के लिए हाइब्रिड वर्ज़न सही रहेगा ये लगभग 28 से 30 KM/L तक का माइलेज आसानी से दे देती है अगर आपको पावर चाहिए तो इसका ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मॉडल बेहतर रहेगा यह शहर से लेकर पहाड़ तक ड्राइविंग मे बढ़िया परफॉरमेंस देता है
कीमत और भारत मे लॉन्च
आपको बता दें अभी तक इंटरनेशनल मार्केट में RAV4 की कीमत करीब $28,000 यानि लगभग ₹23 लाख से शुरू होती है, भारत में अभी यह गाडी लॉन्च नहीं हुई है तमाम सूत्रों के मुताबिक इसके 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में आने की आशंका है भारत मे इस गाडी की कीमत करीब ₹30 से ₹40 लाख के बीच हो सकती है.